Home Technology रिलायंस पांच साल में 100 सीबीजी संयंत्र लगाएगी: मुकेश अंबानी

रिलायंस पांच साल में 100 सीबीजी संयंत्र लगाएगी: मुकेश अंबानी

0
मुकेश अंबानी

मुंबई, (भाषा) | रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को यह घोषणा की है। कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलने के लिए अगले पांच साल में 100 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र स्थापित करेगी।

दरअसल बता दें कंपनी की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए अंबानी ने कहा कि जामनगर में दो ‘डेमो’ इकाइयां स्थापित करने के बाद रिलायंस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पहला वाणिज्यिक स्तर का सीबीजी संयंत्र रिकॉर्ड 10 माह में चालू कर दिया है।

 



यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके text कंटेंट के लिए शारदा न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here