शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में सर्वसमाज पंचायत के दौरान दर्ज किए गए छह नामजद और 40 अज्ञात युवकों पर मंत्री का नाम लेकर नाक रगड़वाने मामले में लिखे मुकदमों को हटवाने की मांग को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना के प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ एसएसपी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि 26 अक्टूबर को ग्राम काजीपुर में तीन जेल भेजे गए छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सर्वसमाज पंचायत आयोजित की गई थी। पंचायत शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को भी शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया गया था। बावजूद इसके, पंचायत में मौजूद 6 नामजद व 40 अज्ञात युवकों पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए।
ज्ञापन में कहा गया है कि सभी आरोपित निर्दोष हैं और किसी भी तरह की घटना में वह शामिल नहीं थे।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस कार्रवाई से समाज में रोष व्याप्त है और युवाओं में असंतोष बढ़ रहा है। संगठन ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष युवकों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे तत्काल वापस लिए जाएं।
इस मौके पर प्रदेश प्रमुख मोनू पंवार, राष्ट्रीय संयोजक गौरव गुर्जर, प्रदेश प्रभारी अशोक, महिला प्रभारी अंजू अधाना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि निर्दोष युवकों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।



