Home Meerut मेरठ: यूसीसी पर शहर काजी राशिद्दीन बोले…

मेरठ: यूसीसी पर शहर काजी राशिद्दीन बोले…

0

मेरठ: यूसीसी पर शहर काजी राशिद्दीन बोले…

  • यूसीसी पर शहर काजी ने कहा-

  • शहर काजी ने कहा “सारी दुनिया के देशों में रहने वाले सभी धर्मों के लोग अपने मजहब के मुताबिक अमल करते हैं।”

  • शहर काजी ने कहा “यूसीसी को हिंदुस्तान में लाना सही नहीं होगा।”

  • शहर काजी ने कहा “कानून हमारी शरीयत के खिलाफ जाता है तो नहीं मानेंगे।”


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

 

मेरठ में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आदेश के बाद मेरठ में भी यूसीसी का विरोध शुरू हो गया है। जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद शहर काजी ने कहा कि जो हमारे हाकिम महमूद मदनी हैं, वह यूसीसी का विरोध कर रहे हैं। अगर कानून हमारी शरीयत के खिलाफ गया तो हम नहीं मानेंगे और जमकर यूसीसी का विरोध करेंगे।

 

 

दरअसल मेरठ की जामा मस्जिद में शहर काजी राशिद्दीन ने जुमे की नमाज के बाद मेरठ के मुसलमानों से यूसीसी का विरोध करने की अपील की। इस दौरान शहर काजी ने कहा कि हमारे हाकिम महमूद मदनी यूसीसी का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यूसीसी का कानून शरीयत के खिलाफ जाता है तो मुसलमान उसे किसी भी कीमत पर नहीं मानेंगे और जमकर उसका विरोध करेंगे। इस दौरान शहर काजी ने कहा कि हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि हम यूसीसी के विरोध में बात करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में यूसीसी को लागू नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अकलियत हैं, वह अपने मजहब के मुताबिक मुस्लिम पर्सनल ला पर अमल करती है। इस दौरान शहर काजी ने कहा कि सारी दुनिया के देशों में रहने वाले सभी धर्मों के लोग अपने मजहब के मुताबिक अमल करते हैं, इसलिए यूसीसी को हिंदुस्तान में लाना सही नहीं होगा।

 

मस्जिदों में यूसीसी के विरोध की जानकारी मिलने पर शहर और देहात की मस्जिदों पर पुलिस की भारी तादाद में तैनाती कर दी गई थी। वहीं ड्रोन कैमरा से आने जाने वाले नमाजियों पर नजर रखी जा रही थी। खुफिया विभाग भी पल-पल की जानकारी से अधिकारियों को अवगत करा रहा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here