Home Meerut सफाईकर्मियों को दिलाएं रेनकोट और यूनिफॉर्म

सफाईकर्मियों को दिलाएं रेनकोट और यूनिफॉर्म

0
सफाईकर्मियों को दिलाएं रेनकोट और यूनिफॉर्म
  • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष ने की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सर्किट हाऊस में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के साथ बैठक की गई। बैठक में उपाध्यक्ष ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुये कहा कि कैंप लगाकर सफाई कर्मियो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाये तथा स्वच्छकारो को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

अंजना पंवार ने कहा कि मौसम के अनुसार सफाई कर्मचारियों को रेनकोट और यूनिफार्म उपलब्ध करायी जाये। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर ही कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की प्रोन्नति वरिष्ठता के आधार पर ही की जाये। स्वच्छकार परिवारो में होने वाले सामूहिक प्रोग्राम शादी, पार्टी, जन्मदिन इत्यादि अच्छे से आयोजन कर सके, इसके लिए कम्यूनिटी सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाये तथा उनके बच्चो के लिए लाईब्रेरी का संचालन किया जाये।

उन्होंने जनपद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर निकायो में तैनात सफाईकार्मिको के वेतन भुगतान, ईपीएफ, ईएसआई, साप्ताहिक अवकाश एवं न्यूनतम मजदूरी की जानकारी लेते हुये कहा कि स्वच्छकारो की समस्याओ का समाधान प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करें। किसी भी दशा में स्वच्छकारो का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्वच्छकारों की बस्ती में विकास कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नगर निगम में मृतक आश्रित के लंबित मामलो का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि स्वच्छकारों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु रोस्टर तैयार कर कार्यवाही की जाये तथा प्रत्येक माह स्वच्छकारों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित करने के साथ ही उपाध्यक्ष द्वारा दिये गये निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी, संगठन के पदाधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here