शारदा रिपोर्ट मेरठ। मवाना नगर के प्रीत नगर स्थित कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य पर कक्षा चार की छात्रा के साथ कमरा बंद कर अश्लील हरकत करने की शिकायत पर परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर प्रधानाध्यापक की धुनाई कर डाली।
प्रीत नगर में कंपोजिट विद्यालय स्थित है। इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर जमाल कामिल तैनात है। प्रधानाध्यापक पर कक्षा चार की छात्रा के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने उनकी बेटी को कमरे में बंद कर उसके साथ अश्लील हरकत की। लड़की के शोर मचाने पर कमरा खोला, जिसके बाद लड़की ने उनको जानकारी दी। जानकारी पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा करते हुए प्रधानाध्यापक की धुनाई कर दी।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक का कहना है कि आरोप झूठ है उसने तीन छात्रों के नाखून काटने के लिए बुलाया था। जब उनसे पूछा गया की क्या नाखून काटने का कोई आदेश शासन की ओर से है, तो वह कोई जवाब नहीं दे सके। इस मामले में परिजनों ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।