Home दिल्ली-एनसीआर रोजगार मेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वितरित किए 70 हजार से अधिक...

रोजगार मेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वितरित किए 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र

0

रोजगार मेला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वितरित किए 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र


 

शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |

 

 

नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह यादगार दिन है लेकिन साथ-साथ देश के लिए भी यह बहुत ऐतिहासिक दिवस है। 1947 में आज के ही दिन(22 जुलाई) तिरंगे को संविधान सभा द्वारा वर्तमान स्वरूप में स्वीकार किया गया था।”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के अमृत महोत्सव में जब देश विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, आपका सरकारी नौकरी में आना बहुत बड़ा अवसर है। ये आपके परिश्रम का परिणाम है। मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं।”

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here