Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़प्रधानमंत्री मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ, जाने क्या बोले...

प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, जाने क्या बोले…


नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है। हाल में ही रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि सच सबके सामने आ रहा है और आखिरकार फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।

द साबरमती रिपोर्ट’ पर क्या लिखा है पीएम नरेंद्र मोदी ने?

पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के एक यूजर का एक्स पोस्ट रीपोस्ट किया है। इस पोस्ट में गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर भी इस्तेमाल किया गया है।

पीएम मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ” ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है। आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं!”

बता दें कि पीएम मोदी ने जिस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उसमें फिल्म देखने की 4 वजहें बताई गई हैं। जिसके जवाब में पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए शुरुआत में ये भी लिखा था- ‘वेल सेड’

गोधरा कांड पर बनी है ‘द साबरमती रिपोर्ट’

विक्रांत मैसी की फिल्म साल 2002 में 27 फरवरी को गोधरा में हुए अग्निकांड पर बनाया गया है। तब गुजरात के गोधरा में अयोध्या से वापस लौट रही साबरमती एक्सप्रेस में सवार कारसेवकों की बोगी पर आग लगा दी गई थी। इस दिल दहला देने वाली घटना में 59 लोगों की जान चली गई थी।

इसके एक दिन बाद 28 फरवरी से गुजरात में वीभत्स सांप्रदायिक दंगे हुए जिसमें करीब 1000 लोगों की जानें गई थीं।

गोधरा कांड के दौरान सीएम थे पीएम मोदी

बता दें जब ये कांड हुआ उस दौरान देश के पीएम गुजरात के सीएम थे। जिन्होंने घटना के कुछ दिन बाद ही 2 मार्च को एक आयोग बनाया जिसका काम इस घटना की चांज करना था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments