– पशु काटने वाले छुरे से रेती गर्दन, हालत गंभीर।
– जांच में जुटी पुलिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला कोटला में चाय की दुकान पर काम करने वाले किशोर पर निकट के ही रहने वाले एक युवक ने हमला बोल दिया। आरोपी ने पहले किशोर के साथ मारपीट की उसके बाद धारदार हथियार से उसकी गर्दन रेत डाली। हमले में किशोर की गर्दन बुरी तरीके से कट गई, किशोर की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वही पूरी घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोटला में मोहसिन की चाय की दुकान है। उसकी दुकान पर बिहार का रहने वाला 14 साल का बाबू काम करता है। शनिवार रात करीब 12:00 बजे बाबू निकट की एक दुकान पर चाय देकर लौट रहा था। तभी पास का ही रहने वाला एक युवक बाबू के पास पहुंचा और उससे पैसे छीनने का प्रयास करने लगा बाबू ने आरोपी का विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। तभी आरोपी ने बाबू की गर्दन पर पशु काटने वाले छुरे से हमला बोल दिया। इस दौरान किशोर बाबू की गर्दन कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना निकट के लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।