spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: प्रदूषण के कोहरे से छाया सांसों पर संकट,...

Meerut News In Hindi: प्रदूषण के कोहरे से छाया सांसों पर संकट, गंगानगर में सबसे खराब एक्यूआई 385 दर्ज

-

– प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को गंगानगर में एक्यूआई 385 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। प्रदूषण बढ़ने के साथ सर्दी का असर भी तेज होने लगा है और अभी राहत के आसार नहीं दिख रहे। शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। स्मॉग का असर सुबह से दोपहर तक छाया रहता है, जिससे आमजन को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की समस्या बढ़ने लगी है। बढ़ती ठंड के साथ हवा में नमी और धूलकणों के कारण स्मॉग की परत और गहरी बन रही है।

मंगलवार को गंगानगर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 385 दर्ज किया गया, जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। पल्लवपुरम, जयभीमनगर और शहर के अन्य इलाकों में भी एक्यूआई 300 के आसपास रहा। दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार उच्च बना हुआ है और मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक राहत की संभावना नहीं है।

ठंडी हवाओं और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट के कारण सर्दी के साथ धुंध की परत और गहरी हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसम में मास्क का इस्तेमाल और सुबह की सैर से परहेज करना जरूरी है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts