- आतंकी हमले को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, मेरठ बंद।
- आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद,
- मेरठ में व्यापारियों और डॉक्टरों ने किया पैदल मार्च।
शारदा एक्सप्रेस डिजिटल मेरठ। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मेरठ में आज यानि शनिवार को बंद का ऐलान किया गया है। इस दौरान बाजार से लेकर पेट्रोल पंप और क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी भी बंद हैं। व्यापारी संगठनों इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जिला बार संघ समेत विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आतंकी हमले की निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद, देखिये वीडियो ….
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा
#मेरठ_बंद के दौरान निकाला पैदल मार्च
Video | Meerut | SHARDA EXPRESS
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। शनिवार को मेरठ बंद किया गया है। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने मेरठ बंद का आह्वान किया था।
सुबह से व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद किए
पेट्रोल पंप बंद
मेरठ बंद के दौरान पैदल मार्च निकाला गया
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग
व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद किए
आज सुबह से व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हैं। मुख्य बाजार आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, बुढ़ाना गेट, खैर नगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, रिठानी, मलियाना, गंगा नगर, कंकरखेड़ा आदि में सन्नाटा है। दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड आदि सभी मार्गो पर पेट्रोल पंप बंद हैं। टीपी नगर में ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रकों में सामान नही लादा गया।
मेरठ में पैदल मार्च के दौरान लोग।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकला जुलूस, दिया ज्ञापन।
पाकिस्तान का झंडा फूंका
पाकिस्तान का झंडा फूंका
इन स्कूलों में भी छुट्टी: पब्लिक स्कूलों व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल भी बंद हैं। आइएमए के सदस्य बच्चा पार्क चौराहे के पास स्थित आइएमए सभागार में एकत्र हुए। यहां से बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पहुंचे और अन्य संगठनों के साथ पैदल मार्च शुरू कर दिया है। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी कमिश्नर कार्यालय तक जाएंगे और ज्ञापन देंगे। माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं।