Home Meerut धूमधाम से मना पर्युषण पर्व

धूमधाम से मना पर्युषण पर्व

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर सदर में पर्युषण पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । मन के कषायो को दूर कर प्रभु को प्राप्त करने का पर्व है पर्व पर्युषण। सप्तम दिवस की पूजा में प्रात: प्रभु का पंचामृत से अभिषेक कराया गया तथा अष्ट प्रकारी पूजा लाभार्थी परिवार सुरेंद्र कुमार सुशीला, अमित सोनी, पवन कुमार चंदन जैन, अशोक, अमन भारती अभिषेक भारती परिवार की ओर से की गई ।

रात्रि में माता लक्ष्मी की भक्ति भावना बहुत ही सुंदर तरीके से लाभार्थी परिवार कुसुम जैन, मोहित, प्रियंका वत्सल, विशाल, विनीता साल्विक, शिवानी वत्सल, अर्थम अक्षिता द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से की गई । बहनों ने डांडिया नृत्य का सामूहिक रूप से बहुत सुंदर प्रदर्शन किया तथा अंत में सभी को प्रभावना भी दी गई।आज रात्रि में माता पद्मावती का जागरण लाभार्थी परिवार द्वारा कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here