मेरठ– रविवार(29 सितंबर) को अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण में उपवर्गीकरण के समर्थन में रोहित बाहौत (बालाजी) के नेतृत्व में एक शान्ति पूर्ण पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट न्यायालय के आदेशानुसार SC-ST के अतिवंचित, अतिदलित व महादलित समुदायों के उत्थान के लिये सरकारो को (सुझाव दिया गया है की अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आरक्षण का लाभ मिल सकें इसलिये आरक्षण उपवगीकरण व कोटे में कोटा आरक्षण की समीक्षा की जा सकती है) हम माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते है। साथ ही साथ क्रेन्द्रीय व राज्य सरकारो से आदरपूर्वक अनुरोध करते है कि इस व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू किया जाये ताकि वंचित समुदायो के बच्चों व युवाओ को इसका समुचित लाभ मिल सके।
यह पदयात्रा कलैक्ट्रेट से निकलकर बाबा साहाब डा० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यपर्ण कर उनकी प्रेरणा व आर्शीवाद लेकर कचहरी चौराह से ईव्ज चौराह बच्चा पार्क छतरी वाला पीर घण्टाघर, मैट्रो प्लाजा रिठानी परतापुर, मोदीनगर, मुरादनगर गाजियाबाद मोहन नगर अपसरा बार्डर से होते हुए दिल्ली जंतर-मंतर पहुँचेगी।