Home उत्तर प्रदेश Meerut सारी रात तेंदूए को तलाशते रहे लोग, तेंदूए के डर से लोगों...

सारी रात तेंदूए को तलाशते रहे लोग, तेंदूए के डर से लोगों में दहशत…

0

मेरठ– पल्लवपुरम फेस दो में शनिवार(28 सितंबर) देर रात तेंदुआ होने की सूचना ने लोगों की नींद उड़ा दी। लोग लाठी डंडे और टॉर्च लेकर घरों से बाहर आ गए और तेंदुए की तलाश में जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस भी तलाश में जुटी रही, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।

शनिवार देर रात पल्लवपुरम पल्लवपुरम फेस दो में लोगों में तेंदुआ होने की चर्चा चली। धीरे-धीरे यह बात आग की तरह फ़ैल गई और लोगों में भय का माहौल उत्पन हो गया। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को घर में कैद कर लोग लाठी डंडे लेकर तेंदुए की तलाश में जुट गए। देर रात तक लोग तेंदुए की तलाश करते रहे। तेंदुए को किसने देखा और कहां देखा इसको लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं थी। लोगों में यह भी चर्चा रही कि किसी ने भय का माहौल बनाने के लिए इस तरह की झूठी सूचना फैलाई है, लेकिन कुछ साल पहले फेस दो से पकड़े गए तेंदुए की बात याद कर लोग तलाश में जुटे रहे।

स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका भी टॉर्च लेकर लोगों के साथ झाड़ियों और आस पास खाली पड़े प्लॉट में तलाश करते रहे। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह का कहना है कि सूचना मिली थी, लेकिन किसने कहां और कब देखा यह कोई नहीं बता सका। तलाश भी किया गया, पर कुछ नहीं मिला। वन विभाग को भी सूचित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here