मेरठ। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि निर्बाध 12 घंटे विद्युत आपूर्ति, पंजाब सरकार किसानों पर की गई दमनकारी कार्रवाई, अमेरिका से चल रही मुक्त व्यापार नीति के विरोध सहित अन्य कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता 28 मार्च को कलक्ट्रेट का घेराव करेंगे।
किसान मेरठ कॉलेज के शताब्दी द्वार पर एकत्रित होकर पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। विद्युत संबंधी समाधान अगले एक सप्ताह में न होने की स्थिति में आगामी अनिश्चितकालिन आंदोलन की भी घोषणा करेंगे। वहीं पंजाब सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।