Home politics news Lok Sabha Speaker Election Updates: लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने...

Lok Sabha Speaker Election Updates: लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए ओम बिरला

0
लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर स्पीकर चुने गए ओम बिरला
  • PM मोदी ने बताया रिकॉर्ड, राहुल गांधी-अखिलेश यादव ने दी बधाई।

नई दिल्ली: लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला बन गए हैं। वे कोटा से तीन बार के सांसद हैं। बिरला ध्वनिमत से स्पीकर चुने गए। कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिरला बुधवार को लोकसभा के स्पीकर चुने गए। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। एनडीए के सहयोगी दलों के सांसदों ने समर्थन किया। उधर, विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पद के लिए के सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा। लेकिन ध्वनिमत से ओम बिरला को अध्यक्ष चुन लिया गया।

ओम बिरला लगातार दूसरी बार स्पीकर चुने गए

Lok Sabha स्पीकर पद के लिए NSA की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला और कांग्रेस के कोडिकुन्नील सुरेश के बीच मुकाबला था। बिरला और सुरेश ने मंगलवार को एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया के उम्मीदवारों के तौर पर अपना नामांकन पत्र भी दाखिल किया था। Om Birla लोकसभा के पूर्व स्पीकर भी रह चुके हैं। वह राजस्थान के कोटा से तीन बार के सांसद हैं, जबकि के सुरेश केरल की मावेलीकारा सीट से आठ बार के सांसद हैं।

स्पीकर पद के चुनाव में उतरने का फैसला विपक्ष की तरफ से अंतिम समय में लिया गया। इंडिया गठबंधन की शर्त थी कि एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के समर्थन के बदले विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाए। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसे स्वीकार नहीं किया, जिसके बाद चुनाव का ऐलान हुआ।

स्पीकर चुने गए ओम बिरला

ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा था। इसका NDA के सांसदों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, ”मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं। हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे। आपके चेहरे की मीठी मीठी मुस्कान सदन को भी खुश रखती है।” पीएम मोदी ने कहा, 18वीं लोकसभा में स्पीकर का पद दूसरी बार संभालना ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हम सबको विश्वास है कि आने वाले 5 साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना, नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद स्पीकर का दायित्व फिर से मिला था। इनके बाद आप हैं जिसे ये अवसर मिला है। आप जीतकर के आए हैं।”

राहुल गांधी ने दी ओम बिरला को बधाई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को बधाई दी। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, सरकार के पास नंबर हैं. लेकिन विपक्ष भी भारत की जनता की आवाज है। राहुल ने कहा, यह बहुत जरूरी है कि विपक्ष की आवाज को भी सदन में उठाने की अनुमति दी जाए। राहुल ने कहा, विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहेगा, मुझे विश्वास है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे।

अखिलेश यादव ने ओम बिरला को दी बधाई

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ओम बिरला को स्पीकर बनने की बधाई दी। आपके पास 5 साल का अनुभव रहा है। मैं आपको अपने सभी सांसदों की तरफ से बधाई देता हूं। लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सदस्य को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here