यमुना एक्सप्रेस-वे पर निजी बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Share post:

Date:

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, सामान जला, घटना के बाद लगा जाम।


हाथरस। सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मिढ़ावली स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 143 पर 3 नवंबर की देर शाम एक डबलडेकर निजी बस (सीएनजी) में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के बाद बस बीच रास्ते में खड़ी हो गई। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गईं। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 

जानकारी के मुताबिक, यह बस दिल्ली से आगरा होते हुए बिहार की ओर जा रही थी। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस में आग लगते ही यात्री बस से कूदने लगे। आगे लगने से पीछे चल रहे वाहन चालकों में भी अफरातफरी मच गई। बस में आग को देखकर इन वाहन चालकों ने अपने वाहन काफी दूर ही रोक लिए। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतार लग जाने से एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। इस घटना में यात्रियों के बैग आदि अधिकतर सामान जल गए। इसमें कुछ आतिशबाजी भी थी, जिससे मौके पर कुछ धमाके भी सुनाई दिए।

सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र राघव मय पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस प्रशासन ने बस को एक्सप्रेसवे से हटवा कर यातायात को सुचारू कराया। यात्रियों को दूसरे वाहनों से बिहार की ओर रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

चित्रकला विषय के प्री-पीएचडी कोर्स का शुभारम्भ

कला के क्षेत्र में शोध की असीम संभावनाएं हैं शारदा...

कैंसर का निदान अनुशासित जीवन शैली से संभव

प्रतिवर्ष 12 लाख से अधिक कैंसर मरीजों की...

मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे...