Lucknow Family Murder Case: लखनऊ में पांच की हत्या करने वाले अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Share post:

Date:


Lucknow Family Murder Case: लखनऊ में पांच की हत्या करने वाले अरशद की सास का खुलासा। अरशद की पूर्व सास ने कहा अगर मेरी बेटी अरशद के साथ रहती तो वो उसे भी मार देता। अरशद और उसका पिता अच्छे नहीं है। अरशद की मां अच्छी थी और उन्हीं की वजह से मेरी बेटी बच पाई थी।

 

 

लखनऊ के होटल मां और चार बहनों की हत्या करने वाले आरोपी अरशद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अरशद की 2017 में शादी हुई थी लेकिन शादी के दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे और उसकी पत्नी ससुराल छोड़कर मायके वापस चली गई थी। जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। अरशद की सास ने उसे लेकर जो खुलासे किए हैं उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

पांच हत्याओं का आरोपी अरशद आगरा के टेडी बगिया क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला है। शादी के दो महीने बाद ही पत्नी न घर छोड़ दिया था। अरशद की पूर्व सास काशिमा ने बताया कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उनकी बेटी को दो महीने में ही वापस आने को मजबूर होना पड़ा। काशिमा ने कहा कि साल 2017 में उनकी बेटी की अरशद से शादी हुई थी। लेकिन, अरशद और उसके पिता का व्यवहार अच्छा नहीं था। शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ मारपीट शुरू हो गई थी।

अरशद की सास ने किया चौंकाने वाला खुलासा

काशिमा ने कहा कि अगर मेरी बेटी अरशद के साथ रहती तो वो उसे भी मार देता। अरशद और उसका पिता अच्छे नहीं है। अरशद की मां अच्छी थी और उन्हीं की वजह से मेरी बेटी बच पाई थी।  अरशद की मां ने कहा था कि अपने बेटी को ले जाओ वरना ये उसे मार देंगे। जिसके बाद मेरी बेटी अपने घर आ गई। हमने पांच साल इंतजार किया था कि अरशद उसे लेने आएगा या बातचीत करने आएगा। पर पांच साल तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया उसके बाद हमने राजी-राजी तलाक करा दिया।

काशिमा ने कहा कि अब बेटी की दूसरी जगह शादी हो चुकी है। हमारा अरशद से कोई भी रिश्ता नहीं है। उस घर में अगर बेटी रहती तो उसके साथ भी ऐसा ही होता जैसा उसने अब किया है। काशिमा ने कहा कि अरशद और उसके पिता का व्यवहार बेहद खराब था। आए दिन वो उसके साथ मारपीट करते थे। बेटी मारने की साजिश कर रहे थे इसलिए शादी के दो महीने बाद ही बेटी वापस मायके आ गई। अरशद तो एक बार मेरे पति के पीछे चाकू लेकर आ गया था।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Lucknow Murder: पांच हत्याओं से दहला लखनऊ, बेटे ने होटल में की मां और चार बहनों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक DRG जवान भी शहीद

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा...

कोहली और रोहित की नाकामी से सीरीज गंवाई

वन चेंज बॉलर का प्रभावी न होना मुख्य...

बच्चों में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

- लाठी-डंडों से मारपीट के बीच जमकर हुआ पथराव,...

अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगने वाला किया गिरफ्तार

- आर्मी इंटेलिजेंस ने सौदेबाजी करते पकड़ा, 20 लाख...