spot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, November 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingइजरायल ने सीरिया पर बरसाए बम! जानिए ताजा हालात

इजरायल ने सीरिया पर बरसाए बम! जानिए ताजा हालात

-

  • सीरिया पर कर दिया बड़ा हमला, अलेप्पो में बरसाए बम, 

Israel Strike Syria: इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के भीतर करीब 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल हैं। इजरायल ने गुरुवार (2 जनवरी) की रात सीरिया के अलेप्पो शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित सीरियाई सेना के ठिकानों पर बमबारी की।

सीरियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली सेना ने अल-सफीरा शहर के पास स्थित रक्षा सुविधा और वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र को निशाना बनाया। यह हमले सीरिया के अंदर इजरायल की ओर से किए जा रहे ताजा हवाई हमलों का हिस्सा हैं, जो बशर अल-असद की सत्ता के गिरने के बाद तेजी से बढ़े हैं।

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के अलेप्पो के दक्षिण में रक्षा कारखानों पर इजरायली हमले के दौरान 7 बड़े विस्फोट सुने गए। हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल जानकारी नहीं मिली है, AFP ने अल-सफीरा क्षेत्र के एक निवासी के हवाले से बताया कि ये हमले इतने जोरदार थे कि जमीन हिल गई और घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुल गईं।

हमले की भयावहता का जिक्र करते हुए एक स्थानीय निवासी ने बताया, “यह अब तक का सबसे जोरदार हमला था, जिसने रात को दिन में बदल दिया.” पिछले महीने की शुरुआत में इस्लामिक विद्रोहियों द्वारा बशर अल-असद की सत्ता को गिराने के बाद से इजरायल ने सीरिया पर लगातार हवाई हमले शुरू कर दिए थे।

इजरायल ने पिछले कुछ हफ्तों के भीतर 500 से ज्यादा हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई नौसेना पर भी हमले शामिल हैं। इसके अलावा, इजरायल ने गोलान हाइट्स के पास स्थित बफर जोन पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली सेना को दमिश्क से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर देखा गया है।

इन हमलों से हिजबुल्लाह और सीरिया के अन्य समर्थक गुटों को भी भारी नुकसान हुआ है. इजरायल के लगातार हमलों के चलते सीरिया में अस्थिरता और बढ़ गई है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष और जटिल हो गया है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts