शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में विदेशों में हिंदी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग के अध्यक्ष और वरिष्ठ आचार्य प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भाषाएँ अब देश की सीमाओं से बाहर जा रही है। लिपियों की बाध्यता भी भाषाओं में अब नहीं मानी जा रही और एक भाषा को दूसरी भाषा की लिपि में लिखा जा रहा है।