Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomemausamMeerut Weather News: गर्मी और दिखाएगी असर, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा

Meerut Weather News: गर्मी और दिखाएगी असर, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा


शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद सहित आसपास के जिलों में इस महीने गर्मी अपना खूब असर दिखाएगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह से मौसम बदल रहा है उसको देखते हुए अप्रैल महीने में पारा 40 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।

मंगलवार को मेरठ में तापमान की बात करें तो मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस व रात का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आद्रता 39 और न्यूनतम आद्रता 16 दर्ज की गई।

सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि इस बार जो हवा चलेगी उसमें लू का असर ज्यादा दिखाई देने से तापमान अप्रैल में ही 40 डिग्री के पार पहुंचने के आसार हैं। इसके साथ ही दिन में गर्म हवाओं का असर रात के समय में भी दिखाई देगा, जिससे रात को भी मौसम गर्म होगा।

पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तापमान ज्यादा हो रहा है तो कभी कम हो रहा है। अप्रैल महीने की शुरूआत में ही गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया। अप्रैल के आखिर तक तापमान बढ़कर 40 तक पहुंचने की संभावना है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीजन गर्मी ज्यादा असर दिखाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments