Friday, April 4, 2025
spot_img
HomeAccident Newsमहाकुंभ से लौटते समय ट्रैक्टर−ट्रॉली से टकराई बस, मची चीखपुकार

महाकुंभ से लौटते समय ट्रैक्टर−ट्रॉली से टकराई बस, मची चीखपुकार

– चालक समेत करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल।
– लौटते समय सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई।
– घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने दिलाया उपचार।


बरेली। सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिससे सड़क पर चीखपुकार मच गई। वही इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देहरादून के श्रद्धालु महाकुंभ से सात फरवरी को पहुंचे थे और स्नान कर लौट रहे थे।

 

 

जानकारी के अनुसार, महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस राष्ट्रीय मार्ग पर ठिरिया खेतल के पास रोड किनारे खड़ी पंचर गन्ने की ट्राली में जा घुसी। जिससे चालक समेत करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से खिरका सीएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है। वही इस हादसे के दौरान जाम भी लग गया।

बता दें, रविवार रात को स्नान करनें के बाद महाकुंभ से देहरादून जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस फतेहगंज पश्चिमी के पास सोमवार देर शाम करीब साढ़े दस बजे राष्ट्रीय मार्ग पर गांव ठिरिया खेतल के सामने खड़ी गन्ने से भरी पंचर ट्राली में अचानक घुस गई।

हादसे में ये श्रद्धालु हुए घायल: हादसे के बाद बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी, विनीता नेगी, शामली निवासी अशोक राणा, देहरादून निवासी विमला देवी, माहेश्वरी, कांति देवी, लोकमाया, अनीता, नीलम कुमारी, चंद्रकला समेत करीब डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालने के बाद घायलों को एंबुलेंस द्वारा खिरका सिएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है। चालक अशोक राणा की हालत गंभीर होने के कारण उसको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सात फरवरी को निकले थे: ट्रिप आयोजक राजेश्वरी ने बताया वह सभी को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने सात फरवरी को देहरादून से ले गई थी। नौ फरवरी को स्नान करनें के बाद रात में ही देहरादून को वापस हो गई थी। जाते समय हादसे का शिकार हो गए। विनीता नेगी उनकी सहयोगी है। हादसे के दौरान हाईवे जाम हो गया था, पुलिस ने रोड को वनवे करके खुलवा दिया। ट्राली को क्रेन से सीधा कराकर यातायात को सुचारू कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments