– चालक समेत करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल।
– लौटते समय सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई।
– घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने दिलाया उपचार।
बरेली। सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे देहरादून के श्रद्धालुओं से भरी बस अचानक एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। जिससे सड़क पर चीखपुकार मच गई। वही इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। देहरादून के श्रद्धालु महाकुंभ से सात फरवरी को पहुंचे थे और स्नान कर लौट रहे थे।