– डीजे पार्टी से लेकर मंदिर दर्शन तक जश्न, रील्स में छाई पार्टी वाइब्स
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नए साल की शुरूआत के साथ ही मेरठ में जश्न का रंग सोशल मीडिया पर साफ नजर आया। शहर के युवाओं से लेकर परिवारों तक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं। किसी ने होटल और क्लब में हुई डीजे पार्टी की रील पोस्ट की, तो किसी ने दोस्तों के साथ केक कटिंग और डांस के वीडियो शेयर किए। कई यूजर्स ने मजेदार न्यू ईयर मीम्स के जरिए बीते साल के अनुभवों को अलग अंदाज में पेश किया।


