spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में धूमधाम से मनाया गया नये साल का जश्न

मेरठ में धूमधाम से मनाया गया नये साल का जश्न

-

– डीजे पार्टी से लेकर मंदिर दर्शन तक जश्न, रील्स में छाई पार्टी वाइब्स

शारदा रिपोर्टर मेरठ। नए साल की शुरूआत के साथ ही मेरठ में जश्न का रंग सोशल मीडिया पर साफ नजर आया। शहर के युवाओं से लेकर परिवारों तक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कीं। किसी ने होटल और क्लब में हुई डीजे पार्टी की रील पोस्ट की, तो किसी ने दोस्तों के साथ केक कटिंग और डांस के वीडियो शेयर किए। कई यूजर्स ने मजेदार न्यू ईयर मीम्स के जरिए बीते साल के अनुभवों को अलग अंदाज में पेश किया।

 

 

शहर के युवाओं में न्यू ईयर पार्टी लुक, काउंटडाउन रील्स और 2025 थैंक यू, 2026 वेलकम जैसे ट्रेंड्स छाए रहे। कैफे, रूफटॉप रेस्टोरेंट और होटलों में आयोजित न्यू ईयर थीम पार्टियों की रील्स और स्टोरीज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहीं। खासतौर पर इंस्टाग्राम पर रील्स और स्टोरीज का ट्रेंड हावी रहा।

न्यू ईयर 2026, मेरठ न्यू ईयर नाइट जैसे कैप्शन के साथ लोगों ने फोटो और वीडियो अपलोड किए। कई यूजर्स ने 2025 की यादों को समेटते हुए थ्रोबैक वीडियो भी साझा किए। देर रात तक चले जश्न के बाद सुबह से ही सोशल मीडिया पर ‘गुड मॉर्निंग 2026’ और नए साल की शुभकामनाओं की भरमार नजर आई। वहीं कुछ लोगों ने न्यू ईयर नाइट पर पुलिस प्रशासन की चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी रील्स भी शेयर कीं।

इसके साथ ही कई लोगों ने परिवार के साथ घर पर किए गए सादे लेकिन यादगार सेलिब्रेशन की झलकियां भी साझा कीं। सोशल मीडिया पर बीते साल की उपलब्धियों और खास पलों को याद करते हुए ग्रेटफुल फॉर 2025 और न्यू बिगिनिंग 2026 जैसे कैप्शन के साथ फोटो एल्बम और पोस्ट शेयर किए गए।

इस बार मेरठ में सोशल मीडिया पर ग्लैमर के साथ-साथ सादगी भी ट्रेंड में रही। कई यूजर्स नो पार्टी, नो अल्कोहल न्यू ईयर की बात करते दिखे और परिवार के साथ शांत माहौल में नया साल मनाने की पोस्ट साझा कर रहे हैं।

युवाओं में रिजॉल्यूशन ट्रेंड

फिटनेस, करियर और मेंटल हेल्थ से जुड़े न्यू ईयर रिजॉल्यूशन भी सोशल मीडिया पर खूब दिखे । 2026 हेल्थ फर्स्ट और वर्क आॅन मी जैसे हैशटैग्स लोगों की सोच को दर्शा रहे हैं। इस बार न्यू ईयर सिर्फ सड़कों और पार्टियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी शहर 2026 के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। वहीं, कुछ यूजर्स ने नए साल की शुरूआत मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च में दर्शन कर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए साझा की। कुल मिलाकर, मेरठ में नए साल के बाद सोशल मीडिया जश्न का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बना, जहां हर उम्र के लोगों ने अपने-अपने अंदाज में 2026 का स्वागत किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts