Home उत्तर प्रदेश Meerut सांसद अरूण गोविल ने की जिला विधुत समिति की बैठक की अध्यक्षता

सांसद अरूण गोविल ने की जिला विधुत समिति की बैठक की अध्यक्षता

मेरठ के सांसद अरूण गोविल ने बुद्धवार को विकास भवन पहुंचकर विधुत समिति की बैठक की अध्यक्षता कीष इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

0

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– बुद्धवार (25 सितंबर) को मेरठ लोकसभा से सांसद अरूण गोविल मेरठ पहुंचे। वहां उन्होंने विकास भवन ऑडिटोरियम में विद्युत जिला समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
आयोजित बैठक में राज्य सरकार की विद्युत आपूर्ति योजना की प्रगति, विद्युत आपूर्ति की स्थिति, हाईस लोस की स्थिति, वितरण परियोजना की स्थिति, 1912 पर मान्यता प्राप्त प्लास्टिक की आपूर्ति/उप केंद्र की क्षमता वृद्धि/पॉशको को अलग करने की स्थिति बिजली योजना की समीक्षाकी।

राष्ट्रपति की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों की बिजली समस्या और उनके समाधान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सांसद अरूण गोविल ने पूर्व में बताये गये कार्य की समीक्षा भी की। राष्ट्रपति ने मैनपॉवर और इलेक्ट्रिकल मैटीरियल और उनकी गुणवत्ता की स्थिति, बिलो की इच्छा के लिए उठाये गए कदम, विद्युत दुर्घटना में किशोर लेनिन के सहायक मामले आदि बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबद्ध अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस पर  प्रमुख ऊर्जा डीए0 सोमेन्द्र तोमर, महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, न्यूनमुल मूर्ति डा0 प्रिंस सांगवान, प्रमुख प्रतिनिधि अमीत कैंट अराग्रल दीपक मीना, सीडीओ नुपुर गोयल, जिला विकास अधिकारी अंबरीश कुमार सहित विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here