मोदीपुरम। रुड़की रोड स्थित डीएमजी इंटर कॉलेज में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता और अखंडता का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक मेरठ कैंट के मुख्य प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा रहे। उन्होंन शिक्षकों व छात्रों के लिए लाभान्वित होने वाली बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि बाह्य स्वच्छता के साथ हमें अपने विचारों की स्वच्छता के लिए भी आत्मचिंतन करना चाहिए।
मानव श्रृंखला बनाने के बाद मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य डॉ. आरके सिंह के साथ विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया। इस दौरान अमित चतुवेर्दी, डॉ. कृष्ण कुमार, विक्रम सिंह, दीपक कुमार, भारती गौतम, ईशा अंसारी, खुशी सागर आदि मौजूद रहे।