Home Meerut मुरादाबाद रेलवे ट्रैक खुला, दौड़ी राज्यरानी एक्सप्रेस

मुरादाबाद रेलवे ट्रैक खुला, दौड़ी राज्यरानी एक्सप्रेस

0

मेरठ। शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन पर चल रहे मेंटीनेंस कार्य के पूरा होने पर प्रभावित चल रहा मुरादाबाद रेलवे ट्रैक अब सामान्य हो गया है। आज से राज्यरानी एक्सप्रेस भी फरार्टा भरेगी। वहीं वाया कानपुर संचालित हो रही नौचंदी एक्सप्रेस भी वाया मुरादाबाद ही लखनऊ-प्रयागराज जाएगी।

मुरादाबाद रेल मंडल के शाहजहांपुर स्थित रोजा स्टेशन पर मेंटीनेंस कार्य चल रहा था। इसके चलते इस ट्रैक से संचालित होने वाली दर्जनों रेलगाड़ियां पिछले एक महीने से प्रभावित चल रही थी। नौचंदी एक्सप्रेस को वाया कानपुर संचालित किया जा रहा था। इसके साथ ही राज्यरानी एक्सप्रेस को 2 से लेकर 6 अगस्त तक के लिए रद्द किया गया था। अब रोजा स्टेशन पर काम पूरा होने के बाद ट्रैक सामान्य हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here