Home Trending मोदी 3.0 की तैयारी शुरू, करीब 8000 लोग हो सकते हैं शामिल...

मोदी 3.0 की तैयारी शुरू, करीब 8000 लोग हो सकते हैं शामिल !

0
मोदी 3.0
  • शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने का बना प्लान, 
  • रिपोर्ट्स की मानें तो 9 जून को शपथ ले सकते हैं मोदी।

ई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को ग्रैंड बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है। राष्ट्रपति सचिवालय से सरकार ने 7000 से 8000 लोगों के लिए जगह मांगी है। नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह रविवार (9 जून) को शपथ ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में वकील, डॉक्टर, कलाकार, सांस्कृतिक कलाकार, प्रभावशाली व्यक्ति और अलग-अलग पेशे से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तियों को भी कार्यक्रम में बुलाया जाएगा। सभी धर्मों के करीब 50 प्रमुख धार्मिक गुरुओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा सेंट्रल विस्टा परियोजना के मजदूर, ट्रांसजेंडर, विकसित भारत के राजदूत, सफाई कर्मचारी और लाभार्थी भी आमंत्रित किए जाएंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, एनईसी के सदस्य और निवर्तमान सांसद, सभी सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला अध्यक्ष, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। साथ ही साथ प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित मन की बात के प्रतिभागी, आदिवासी महिलाएं, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्म श्री विजेता भी शपथ ग्रहण में आने वाले हैं। इस कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व दिखने वाला है।

लोकसभा चुनाव रिजल्ट में इस बार भी NDA को बहुमत मिला है। एनडीए को 293 सीटें हासिल हुई हैं, जिसमें से अकेले 240 सीटें बीजेपी के खाते में आए हैं। इस तरह नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो चुका है। चुनाव नतीजों के बाद हुए बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुन लिया गया है। हालांकि, आज फिर से एनडीए की बैठक हो रही है, जिसमें नरेंद्र मोदी को आधिकारिक तौर पर एनडीए का न्योता चुना जाएगा। इसके बाद सांसदों के समर्थन पत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौपैं जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here