Home Trending शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत

0
stock market

Stock Market : शेयर बाजार की आज सपाट ओपनिंग हुई है। इसे ना तो ग्लोबल बाजारों से कोई सपोर्ट मिला है और ना ही विदेशी निवेशकों की खरीदारी का समर्थन मिल पा रहा है। बाजार में आईटी सेक्टर ही है जो थोड़ा दम दिखा रहा है और बाजार में जोश भरने की कोशिश कर रहा है। ओपनिंग लेवल देखें तो बीएसई सेंसेक्स केवल 42 अंक गिरकर और एनएसई निफ्टी कल के ही लेवल पर खुल गया है जिसमें 1 अंक भी ऊपर-नीचे नहीं हुआ।

 

कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग

आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 42.72 अंक गिरकर 75,031.79 पर ओपन हुआ है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी बिल्कुल सपाट रहकर यानी केवल 0.45 अंक चढ़कर 22,821.85 पर खुला है जो कल 22821.40 पर बंद हुआ था।

निफ्टी आईटी से बाजार को सपोर्ट

बाजार खुलते ही निफ्टी आईटी 400 अंक ऊपर चला गया जिसके दम पर ये डेढ़ फीसदी की बढ़त से बाजार को सपोर्ट दे रहा है। बाजार के टॉप गेनर्स में पांच शीर्ष शेयरों में आईटी स्टॉक्स का कब्जा दिख रहा है।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस जैसे आईटी स्टॉक्स बाजार के टॉप गेनर्स बने हुए हैं। इनके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, टाइटन और बजाज फिनसर्व के साथ टाटा मोटर्स के शेयर उछाल पर हैं।

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 418.58 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई में 2847 शेयरों पर ट्रेड देखा जा रहा है और इसमें 2175 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। 584 शेयर गिरावट पर हैं और 88 शेयर बना किसी बदलाव के साथ हैं। 86 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 28 शेयरों पर लोअर सर्किट लग गया है। 70 शेयर एक साल की ऊंचाई पर हैं और 17 शेयर 52 हफ्तों की गिरावट पर हैं।

निफ्टी के शेयरों का अपडेट

निफ्टी के 50 में से 40 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि 10 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं। यहां भी आईटी स्टॉक्स ने टॉप गेनर्स में कब्जा कर लिया है और विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एलटीआई माइंडट्री के साथ केवल ओएनजीसी है जो इन्हें टक्कर दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here