Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutलापता युवक की हत्या, एसएसपी आफिस पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, मांगा...

लापता युवक की हत्या, एसएसपी आफिस पर परिजनों ने किया प्रदर्शन, मांगा इंसाफ

  • खुलेआम घूम रहे आरोपी
  • परिजनों ने एसएसपी आफिस पर किया प्रदर्शन 

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सरुरपुर थाना क्षेत्र के डाहर गांव से बाइस दिन से लापता युवक की हत्या कर दी गई लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से परेशान परिजनों ने एसएसपी आफिस पर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

 

एसएसपी ऑफिस पर मृतक के परिवार वालों ने किया प्रदर्शन- 

 

डाहर निवासी लापता युवक के बड़े भाई ने एसएसपी को दिये गए ज्ञापन में कहा कि उसका भाई गौरव पुत्र राकेश उम्र करीब 25 वर्ष 18 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे गायब हो गया था। घर के सामने ही सहेन्द्र उर्फ काला की पुत्री ललिता से गौरव के मिलने जुलने से नाराज होकर करीब 1 महीने पहले सहेन्द्र उर्फ काला, पुत्र बिजे बब्ली सोनू पुत्र बिन्दर, रोहित पकंज पुत्रगण सहेन्द्र, प्रदीप पुत्र फेरू उर्फ लीले, सोनू पुत्र बिन्दर, राममूल पुत्र रमेश व दो-तीन अज्ञात ने प्रार्थी व प्रार्थी के परिवार को गन्दी गन्दी गालियां दी व मारपीट की व धमकी दी भविष्य में गौरव को यदि ललिता के साथ मिलते जुलते देखता तो ललिता की तो शादी कहीं दूर कर देंगे लेकिन गौरव को जान से मार देगें। भाई के गायब होने पर थाना सरूरपुर खुर्द में गया व गौरव की गुमशुदगी दी लेकिन थाना सरूरपुर ने कार्यवाही नहीं की। आरोपियोंं ने कई बार शराब के नशे में कहा कि हमने तो गौरव को मार दिया तुम से जो होता हो कर लो। 23 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाना सरूरपुर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 10 मार्च को सरूरपुर थाने से फोन जाया कि थाने आओ और थाने में उसके परिवार के लोगों को को बहसूमा थाने लेकर गए वहां कुछ कपड़े दिखाए व युवक का अधजला शव दिखाया गया। वे कपडे भाई गौरव के थे , अधजला शव भी गौरव का था। लेकिन अब तक सहेन्द्र उर्फ काला पुत्र बिजे निवासी डाहर, बबली सोनू पुत्र बिन्दर, रोहित, पंकज पुत्रगण सहेन्द्र उर्फ काला, प्रदीप पुत्र फेरू उर्फ लीले, सोनू पुत्र बिन्दर, राममूल पुत्र रमेश व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments