- ठाकुर समाज ने रास्ते पर विवादित बोर्ड लगाया।
- इंचौली थाना क्षेत्र के गांव बहचोला का मामला, दलित समाज ने किया विरोध,
- पीड़ितों ने एसएसपी से थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र के गांव बहचोला में जातिगत तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने मुख्य मार्ग पर एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर “ग्राम बहचौला ठाकुरों के गांव में आपका स्वागत है” लिखा था। इस घटना के विरोध में दलित समाज के लोगों ने थाना प्रभारी इंचौली को शिकायती पत्र सौंपा। रात में अज्ञात लोगों द्वारा बोर्ड हटा दिए जाने पर प्रियांशु ठाकुर ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद कुछ लोगों ने दलित बस्ती में फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया।
पीड़ित पक्ष के बबलू पुत्र राम कृपाल ने एसएसपी को दी गई शिकायत में बताया कि प्रियांशु ठाकुर, ललित ठाकुर, अरुण ठाकुर और शैलू कौशिक ने 19 मई को यह बोर्ड लगवाया था। दलित समाज के बबूल, रोहित, दीपक, संदीप और विवेक ने इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि कुछ लोगों ने रात में दलित बस्ती में घुसकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने तलवारें लहराते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और बोर्ड की शिकायत करने का हिसाब मांगा। पीड़ितों ने एसएसपी से थाना प्रभारी को उचित कार्रवाई के निर्देश देने की मांग की है।