spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, January 9, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: प्रीमियम क्लब में मची तीज की धूम

मेरठ: प्रीमियम क्लब में मची तीज की धूम

-

मेरठ: प्रीमियम क्लब में मची तीज की धूम

महिलाओं ने कई कार्यक्रम पेश किए,


शारदा न्यूज़, संवाददाता।

please subscribe SHARDA NEWS youtube channel

youtube.com/@SHARDA_NEWS


मेरठ। प्रीमियम क्लब मेरठ द्वारा तीज के अवसर पर होटल हारमनी इन गढ़ रोड में शनिवार को तीज समारोह का आयोजन किया गया।

 

 

अध्यक्ष निधि-विशाल, सचिव अनिका-प्रणव, कोषाध्यक्ष योगिता-संजय ने सभी सदस्यों का स्वागत किया।

 

चेयरमैन डॉ. अभिलाषा गर्ग व ललिता त्यागी ने सदस्यो को तीज गेम्स खिलवाया। प्रीमियम क्लब का गठन इसी वर्ष 5 जुलाई 2023 में किया गया था।

 

 

कार्यक्रम का अध्यक्ष शहर के प्रतिष्टित व्यापारी विशाल अग्रवाल, सचिव नामचीन चार्टेड अकाउंटेंट प्रणव गुप्ता, कोषाध्यक्ष मेरठ बुक सेलर एसोसिएशन के महामंत्री संजय अग्रवाल और मेरठ बुक सेलर एसोसियेशन के संस्थापक अध्यक्ष आशीष धस्माना को उपाध्यक्ष को बनाया गया है।

 

 

बता दें अपने एक माह के कार्यकाल में क्लब द्वारा शहर के प्रतिष्टित व्यपारियों व अनेक गणमान्य परिवारों को इसमे सदस्य बन चुके है। 15 अगस्त को वर्ष 2023 की सदस्यता बंद कर दी गयी है। इसके बाद भी सदस्यता आवेदन आने जारी है जिन्हें वर्ष 2024-25 की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

तीज समारोह के सर्वप्रथम डांस कार्यक्रम क्लब के बाल सदस्यों व देश व विदेश में धूम मचा चुकी 9X फेम डांस इंडिया डांस आन्या अग्रवाल द्वारा गणेश वंदना के द्वारा किया गया। अध्यक्ष विशाल अग्रवाल द्वारा कार्यकारणी की घोषणा की गयी जिसमे अजय गुप्ता, नीरज अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, अमित मित्तल, नीलेश बियानी, प्रदीप शाह, नेम सिंह आदि सदस्यो को शपथ दिलायी गयी।

 

विजेताओं के फ़ोटो –

 

 

स्टाइलिस्ट क्वीन, रचिता मित्तल

मेंहदी क्वीन ,नीतू गर्ग

बेस्ट कपल कैट वॉक, नीरज और रिचा

बेस्ट मेकअप पारुल गुप्ता

बेस्ट स्माइल, तरुणा कंसल

बेस्ट ड्रेस अप रश्मि गोयल

एलिगेंस अवार्ड, प्रियंका मित्तल

हाई हील, ऋतु गुप्ता

बेस्ट नेल आर्ट, राशिका अग्रवाल

बेस्ट हेयर स्टाइल, रेणु मित्तल

मिसेज फ्लावर क्वीन, नीलू गौर

रोमांटिक कपल, नीलेश प्रेम लता बियानी

तीज रनर अप, अंशु और श्वेता

तीज रनर अप, राखी बंसल

तीज क्वीन, रंजना धस्माना।

 

 

सह सचिव प्रियंका मित्तल व पंकज मित्तल द्वारा कांटेस्ट विशेष जज फैशन व सौंदर्य जगत की ज्ञाता लावण्या बुटीक की प्रबंधक अर्चना जौहरी व मशहूर शिक्षा विद व सिटी वोकेशनल स्कूल की उप प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि तीज कार्यक्रम हेतु मेरठ के प्रतिष्टित संगीत एकडेमी सुर संगम में बॉलीवुड फेम विकास व नेहा द्वारा क्लब की महिला सदस्यों को विगत दिनों से डांस कैराओग्राफी करवायी जा रही थी। कार्यक्रम की थीम फूलों का श्रृंगार था व उसका शीर्षक श्रृंगारिकता तीज है।
सायका एरोबिक्स क्लास की प्रबंधक योगिता अग्रवाल द्वारा अपनी सह कलाकार प्रियंका मित्तल के साथ एरोबिक व जुम्बा डांस के साथ विशेष प्रस्तुति दी।
बेकर्स पैराडाइस की प्रबंधक निधि अग्रवाल द्वारा बच्चो के लिये विशेष उपहार दिए गए।

अनेको गेम्स व ग्रुप डांस के पश्चात प्रत्येक क्लब सदस्य द्वारा मंच से कैट वॉक की गयी।

भव्य साज सज्जा व संगीतमय वातवरण कार्यक्रम में दुगना आनंद प्रदान कर रहा था।

अंत मे तीज क्वीन का खिताब मिला।

सभा के अंत मे सभी प्रतिभागियों को उपहार दिए गए।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts