मेरठ। शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के नंद राम के चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश सराफ सुनील कुमार वर्मा उर्फ टिंकू से साढ़े तेरह लाख रुपयों से भरा बैग पिस्टल की नोंक पर लूट कर फरार हो गए। सराफ से लूट की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी समेत काफी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। व्यापार संघ के नेताओं ने पहुंच कर लुटेरों को पकड़ने की मांग की।
दरअसल बता दें कोतवाली थाना क्षेत्र नंद ग्राम चौक निवासी सुनील कुमार वर्मा उर्फ टिंकू की दिल्ली गेट थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कंपलेक्स में ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार रात्रि करीब 8बजे पीड़ित सुनील कुमार अपनी दुकान बंद कर दिनभर की दुकानदारी से हुई नकदी को एक बैग में लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
वहीं लूट की सूचना मिलते ही एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और सीओ कोतवाली अमित राय आदि मौके पर पहुंच गए।
पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात बदमाश आए। सुनील कुमार का आरोप है कि आरोपियों ने आते ही उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया। उनके हाथ में नोटों से भरा बैग लूट कर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पीड़ित ने शोर मचा दिया। लेकिन आसपास के लोगों के आने से पहले आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
वहीं घटना के बारे में जानकारी मिलने पर व्यापार संगठन के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली थाना पहुंचे। अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।