शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को सैफी संघर्ष समिति के तत्वावधान में गुलजार सैफी जिला अध्यक्ष सैफी संघर्ष समिति के आवास पर एक मीटिंग हुई। मीटिंग में वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहने के लिए कहा।
मीटिंग में हाजी इस्लामुद्दीन सैफी अध्यक्ष मिल्लते सैफिया कमेटी, नफीस बेगाना हसनपुरी, फुरकान सैफी, उझारी नुसरत अली सैफी, एडवोकेट साबिर सैफी, शहजाद सैफी को सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत की तरफ से सम्मान प्रतीक शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर हसीन अहमद सैफी राष्ट्रीय अध्यक्ष सैफी संघर्ष समिति के कहा कि, हम सभी सैफी समाज के लोगों को एकजुट रहकर आगे आना चाहिए। इस मौके कारी सफीकुर्रहमान सैफी, हाजी मुश्ताक सैफी, सलीम सैफी, (ढलाई वाले )हाजी नूर सैफी, हाजी सरफराज सैफी, स्वालीन सैफी आदि मौजूद रहे।