मेरठ। अपेक्स टॉवर के सामने सड़क पर कार पार्किंग का विरोध करने पर दो पक्षों में हाथापाई के बाद मेट्रो जिम संचालिका ने दबंगई दिखाते हुए टाटा फाइनेंस प्रबंधक की कार में टक्कर मार दी। जिसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया।
मेरठ में सड़क पर कार पार्क करने के विरोध पर जिम संचालिका और टाटा फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक में हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह दोनों पक्ष में समझौता करने का प्रयास करने लगी। लेकिन जिम संचालिका प्रबंधन पर कार्यवाही के लिए बढ़ गई। जिसको लेकर जमकर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। घंटे की मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया गया।
मेडिकल थाना क्षेत्र मंगल पांडे नगर स्थित अपेक्स टावर के सामने मेट्रो जिम संचालित ने अपनी गाड़ी सड़क पर पार्क कर दी थी। आरोप है कि इसी दौरान टाटा फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक भी अपनी गाड़ी लेकर पहुंच गए टाटा फाइनेंस कंपनी के प्रबंध करने जिम संचालिका से सड़क पर गाड़ी पार्क करने का विरोध किया। तो जिम संचालिका ने टाटा फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक की गाड़ी में अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिसको लेकर जमकर बखेड़ा हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया। वहीं महिला प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की बात अड़ गई। हंगामा चलने के बाद किसी तरह पुलिस ने और आसपास के लोगों ने महिला को समझाकर शांत किया।
वहीं मेडिकल थाना पुलिस का कहना है कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष में विवाद हुआ था जिसको मौके पर पहुंचकर निपटा दिया गया है एक दूसरे के खिलाफ शिकायत पत्र नहीं दिया है।