Home Meerut मेरठ: पेट्रोल पंप सील को लेकर पंप मालिक मिले डीएम से

मेरठ: पेट्रोल पंप सील को लेकर पंप मालिक मिले डीएम से

0

मेरठ: पेट्रोल पंप सील को लेकर पंप मालिक मिले डीएम से


शारदा न्यूज़, संवाददाता


मेरठ। ईव्ज पेट्रोल पंप पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर हुई मारपीट के बाद प्रशासन की तरफ से दो मुकदमे संयुक्त व्यापार संघ के महामंत्री संजय जैन के खिलाफ दर्ज कराए गए। इसके अलावा डीएम के आदेश पर पेट्रोल पंप भी सील कर दिया गया है। शनिवार को मेरठ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएम दीपक मीणा से मिले और निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की। पंप मालिकों का कहना था कि अगर न्याय नहीं मिला तो संघर्ष किया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि सूरजकुंड फिलिंग स्टेशन पर हुई घटना को लेकर डीएम से मुलाकात की गई और उनको पूरी घटनाओं से अवगत कराया गया। डीएम ने पंप मालिकों को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। पंप मालिकों का कहना था कि पुलिस ने एकतरफ कार्यवाही की है और बिना किसी जांच पड़ताल के दो दो मुकदमे दर्ज कर दिये हैं। डीएम से मिलने के बाद पंप मालिकों की बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि अगर संजय जैन को न्याय नहीं मिला तो पंप मालिक खुलकर विरोध करेंगे और संघर्ष कर न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here