शारदा रिपोर्टर मेरठ। लालकुर्ती थानाक्षेत्र के हंड़िया मौहल्ले में ईद के मौके पर पशुओं के अवशेष मिलने पर हंगामा खड़ा हो गया। इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को बामुश्किल शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने कैंट बोर्ड के कर्मचारियों को मौके पर बुलवाया और कर्मचारियों द्वारा पशुओं के अवशेषों को गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।
दरअसल, ईद-उल-अजहा के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी कि, कोई भी मुस्लिम समाज का व्यक्ति खुले में कुबार्नी नहीं करेगा। वहीं, शहरकाजी डॉ जैनुल सालिकिन ने भी ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा था कि कोई भी व्यक्ति खुले में कुबार्नी ना करे।
हालांकि, ईद पर सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा और स्टंटबाजी नहीं हुई। लेकिन, कुछ लोगों ने ना तो पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बात को माना और ना ही शहरकाजी की अपील पर ही अमल किया। लालकुर्ती थानाक्षेत्र के हंड़िया मौहल्ले के जंगलों के पास किसी ने जानवरों के अवशेष फेंक दिए। वहीं, इस बात की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को हुई तो लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं, हंगामा करने की सूचना मिलते ही लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल लोगों को शांत कराया।