शारदा रिपोर्टर मेरठ: 71 बटालियन एनसीसी के द्वारा 10 दिवसीय प्रशिक्षण 22 मई 2025 से शांति निकेतन विद्यापीठ मे कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज चौधरी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल दिव्या सिंह के निर्देशन में चलाया जा रहा है।
इस कैंप के आज छठे दिन प्रात: काल में कैडिटो को शारीरिक एवं मानसिक रूप से दुरुस्त करने के लिए शारीरिक व्यायाम एवं अनुशासन में रहने के लिए ड्रिल का अभ्यास कराया गया। आज ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी ने कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैडिटो के गार्ड आॅफ आॅनर देकर सम्मान किया। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी एवं कैंप कमांडेंट कर्नल नीरज चौधरी ने उन एनसीसी कैडेटों को मेडल से सम्मानित किया, जिन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा एवं सीबीएसई परीक्षा में अधिकतम अंक लाकर विद्यालय एवं 71 यूपी, बीएन, एनसीसी मेरठ का गौरव बढ़ाया।
इन कैडिट ने अधिकतम अंक लाकर यह साबित किया कि एनसीसी लेने से पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होता, वे कैडिट जिन्हें सम्मानित किया गया, आदित्य बीएवी इंटर कॉलेज मेरठ, सिद्धि शर्मा एवं वंशिका पाल, नोवल पब्लिक स्कूल मेरठ , कशिश खान सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ,गौरी गुप्ता, सिद्धांत त्यागी, अभिजीत चौहान अभिनव दीक्षित एवं आयुष दी एवेन्यू पब्लिक स्कूल मेरठ, खुशी मिलेनियम पब्लिक स्कूल मेरठ, अवनीश राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लावड़ मेरठ, जय राघव एवं सागर तोमर किसान विद्यालय इंटर कॉलेज माछरा मेरठ ।
आज कैंप के दौरान ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवीन राठी एवं कैंप कमांडेंट नीरज चौधरी ने कैडेटों के साथ ग्रुप फोटो एवं दोपहर का भोजन किया।