Wednesday, June 25, 2025
HomeEducation Newsमहावीर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग में 'सर्वाइकल कैंसर' पर जागरूकता सेमिनार...

महावीर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग में ‘सर्वाइकल कैंसर’ पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन


शारदा रिपोर्टर मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग में बुधवार को सर्वाइकल कैंसर पर एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना गोयल रहीं, जिन्होंने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर, उसके लक्षण, कारण, और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।

 

 

सेमिनार का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) एस. डी. पांडेय तथा वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. पांडेय ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “सर्वाइकल कैंसर के बारे में ज्ञान नर्सिंग छात्रों के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे समाज में जागरूकता फैलाकर इस घातक बीमारी से होने वाली मृत्यु दर को कम करने में योगदान दे सकें।”

 

 

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अर्चना गोयल ने उपस्थित नर्सिंग छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का गहनता से उत्तर दिया और उन्हें व्यावहारिक दृष्टिकोण से समझाया कि कैसे वे इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैला सकते हैं।

 

 

इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा तथा नर्सिंग संकाय सदस्यगण –  गुंजन तोमर, दिव्यांशी त्यागी, मार्था मार्टिन, प्रीति धामा, अभिषेक और शिवानी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। यह सेमिनार न केवल एक शैक्षणिक गतिविधि रहा, बल्कि यह समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments