मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज उद्घाटन होगा
पीएम मोदी आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।
Vande Bharat Express train: मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का शनिवार को उद्घाटन होगा। पीएम मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे।
मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम होगा। प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर करीब 12:30 बजे ट्रेन रवाना होगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। वही उद्घाटन के दिन कुछ पास वाले निशुल्क यात्रा करेंगे। वंदेभारत ट्रेन रविवार से नियमित चलेगी। मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी।
भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने शुक्रवार को स्टेशन पर पहुंचे। सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
वंदेभारत में दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल, दर्शन स्कूल और लार्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे मुरादाबाद तक सफर करेंगे। उन्हें मुरादाबाद से बस द्वारा वापस लाया जाएगा। बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क सफर करेंगे। शुक्रवार रात को वंदेभारत का रैक मेरठ पहुंच गया। इसका भगवा रंग है।
किराया रुपये में
मेरठ-लखनऊ
चेयरकार 1,300
एग्जीक्यूटिव 2,365
ट्रेन का शेड्यूल और किराया जारी कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग होगी। एक सितंबर को ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर सवा सात घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। लखनऊ में दोपहर 1:45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे ने पलवल व न्यू पृथला (डीएफसीसी यार्ड) के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य स्थगित कर दिया है। दिल्ली-मथुरा मार्ग पर चलने वाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित मार्ग और समय पर चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि पलवल-न्यू पृथला स्टेशनों के बीच यार्ड बनाना था। इस कारण 17 सितंबर तक 74 ट्रेनों को रद्द किया गया था और 41 ट्रेनों को मार्ग बदला गया था। अब इंटरलॉकिंग कार्य को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
इसलिए सभी ट्रेनें निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। बता दें कि मेरठ से होकर गुजरने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द हुई थी और उत्कल एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़, कोच्चिवेली, इंदौर, ओखा और उज्जैन एक्सप्रेस को मेरठ से वाया खुर्जा निकाला जाना था।
नई वंदेभारत ट्रेन का नियमित संचालन एक सितंबर से होगा। सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन छह दिन चलेगी। वंदेभारत आठ चेयरकार कोच की होगी। 31 अगस्त को मेरठ सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेन का उ्दघाटन पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर करेंगे। मेरठ सिटी स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है।
रेलवे ने मेरठ-लखनऊ वंदेभारत की समय सारिणी जारी कर दी है। मंगलवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा। पहले दिन एक सितंबर को यह ट्रेन संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी लखनऊ से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी। बरेली और मुरादाबाद में इसका ठहराव होगा। ट्रेन 458.86 किलोमीटर का सफर 7.15 घंटे में पूरा कर रात्रि 10 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचेगी।
मेरठ-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन संख्या 22490 मेरठ से सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद पांच मिनट और बरेली दो मिनट का ठहराव रहेगा। ट्रेन लखनऊ में 1.45 बजे पहुंचेगी, यानि जाते समय मेरठ- लखनऊ के बीच का सफर यह ट्रेन 7.10 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन में 8 एसी चेयरकार बोगी होंगी। यात्री सामान्य चेयरकार और एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकेंगे। ट्रेन की प्राइमरी मेंटेनेंस लखनऊ में होगी।
मेरठ-लखनऊ वंदेभारत एक्सप्रेस के 31 अगस्त को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी यहां मेरठ सिटी स्टेशन पर की जा रही है।