- मेडा उपाध्यक्ष से मुलाकात कर आदेश वापस लेने की उठाई मांग, आंदोलन की चेतावनी।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सरस्वती लोक स्थित संत भवन एंव पंचायती चैत्यालय के ध्वस्तीकरण के मामले को लेकर शुक्रवार को दर्जनों क्षेत्रवासी मेरठ विकास प्राधिकरण पहुंचे और एमडीए वीसी के मुलाकात की।
इस दौरान बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने बताया कि सरस्वती लोक कालोनी में भवन बी-87 में स्थानीय जैन समाज ने जैन सामुदायिक सामाजिक संत भवन बनाया है, जिसमे समय-समय पर जैन मुनियों का आगमन होता रहता है। हमारे जैन संत एक शहर से दूसरे शहर पैदल विहार करते है, उनके रात्रि विश्राम व आहार की व्यवस्था के लिए एंव उनके ध्यान व प्रवचन के उदेश्य के लिए यह भवन बनाया गया है।
आरोप है कि, इस संत भवन के पास दशमीत सिंह आॅबराय नाम का व्यक्ति, जो अपने को हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट का वकील बताता है, वह जैन धर्म के प्रति द्वेष भावना रखता है। उसने झूठी शिकायत करते हुए जैन सामुदायिक संत भवन की शिकायत की। उक्त व्यक्ति शिकायत न करने की एवज में लगातार अवैध रूप से धन की भी मांग करता आ रहा है। जब रुपये नहीं दिए गए तो उसने झूठी शिकायत कर दी। जिस पर मेडा कार्यालय से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि, यह अन्याय है और हम इस अन्याय को नही सहन करेंगे। इसलिए मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा लिए गए इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए।