Home Meerut मेरठ: तान्या शोरूम पर किसानों ने दिया धरना, कार बुकिंग के नाम...

मेरठ: तान्या शोरूम पर किसानों ने दिया धरना, कार बुकिंग के नाम पर ठगी का आरोप

0
मेरठ: तान्या शोरूम पर किसानों ने दिया धरना, कार बुकिंग के नाम पर ठगी का आरोप
  • गाड़ी बुक करने के नाम पर डेढ़ लाख जमा कराने के बाद मुकरे शोरूम संचालक।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र स्थित बच्चा पार्क के निकट तान्या आॅटोमोबाइल के मैनेजर और कर्मचारियों पर कार बुकिंग के नाम पर किसान से ठगी का आरोप लगाते हुए भाकियू भानु के कार्यकतार्ओं ने शोरूम के सामने धरना दे दिया। सूचना मिलने के घंटो बाद लालकुर्ती थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने समझाकर दोनों पक्षों में वार्ता कराकर मामले को शांत करा दिया।

किठौर थाना क्षेत्र के गांव नंगलामल गांव के रहने वाले साबिर ने बच्चा पार्क स्थित तान्या आॅटोमोबाइल शोरूम पर एक कार बुक कराई थी। साबिर का आरोप है कि करीब दो महीने पहले शोरूम के मैनेजर असलम को उसने डेढ़ लाख की रुपए दिए थे। आरोप है कि अब तक न तो गाड़ी मिली और ना ही उनका पैसा वापस दिया गया। कुछ दिनों पहले शोरूम मालिकों ने मैनेजर द्वारा दी गई रसीदों को फर्जी बताते हुए अपना पिंड छुड़ा लिया था।

इसके बाद जब हंगामा हुआ, तो शोरूम संचालकों ने साबिर को जल्द गाड़ी डिलीवरी करने का आश्वासन दिया था। गाड़ी के लिए शोरूम के चक्कर काट रहे साबिर के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया। साबिर के साथ भाकियू भानु के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह तोमर और दर्जनों कार्यकतार्ओं ने शोरूम के बाहर दरी बिछाकर धरना दे दिया।

इस दौरान किसानों ने शोरूम के बाहर ही भट्टी चढ़ा कर खाना बनाने और अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया। मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बात की। शोरूम संचालकों ने जल्द ही गाड़ी डिलीवरी या पैसे वापस करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान शांत हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here