Home politics news नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी, दिखा खास अंदाज, देखिये वीडियो

नरेंद्र मोदी से मिले सीएम योगी, दिखा खास अंदाज, देखिये वीडियो

0

नई दिल्ली: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले संसदीय दल की बैठक एनडीए के सभी दलों के नेताओं के साथ पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई। इस दौरान एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए। बैठक के बाद नरेंद्र मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की।

 

वीडियो-

 

बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा, ”एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल, NDA संसदीय दल और लोक सभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री मोदी के यशस्वी नेतृत्व में NDA परिवार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है।’

इस बैठक के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया।

ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘फिर एक बार मोदी सरकार। नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल के नेता, एनडीए के संसदीय दल के नेता व लोकसभा के नेता के रूप में चुना जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं।’

माथे से लगाया संविधान

माथे से लगाया संविधान

इस बार भी जब मोदी इस जीत के बाद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक के लिए पहुंचे तो उन्होंने भारत के संविधान को अपने माथे से लगा लिया। उन्होंने झुककर और सम्मान पूर्वक संविधान को अपने माथे से लगाया। ऐसा नहीं है कि पीएम मोदी ने ऐसा पहली बार किया है।

 

2014 में, संसद भवन के मुख्य द्वार पर भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचने के तुरंत बाद नरेंद्र मोदी ने संसद के प्रवेश द्वार पर हाथ जोड़कर भूमि को स्पर्श किया था। बता दें कि इस बार एनडीए ने आम चुनाव में 293 सीटों पर जीत दर्च की है, जबकि बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here