- पार्षद द्वारा नगर आयुक्त पर की गई टिप्पणी से नाराज, माफी मांगने की उठाई मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नगर निगम में पार्षद उत्तम सैनी द्वारा नगर आयुक्त पर की गई टिप्पणी के विरोध में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि निगम की सभी यूनियनें इस मुद्दे पर एकजुट हैं।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि बोर्ड बैठक से पहले भी सोशल मीडिया पर नगर आयुक्त के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। उन्होंने पार्षद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि वे अधिकारियों का अपमान नहीं सहेंगे।
हालांकि, कार्य बहिष्कार के दौरान सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। इससे पहले सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को संविदा पर रखने का अनुरोध किया था।
नगर आयुक्त ने शासन को भेजी आख्या में स्पष्ट किया है कि संविदा पर नई नियुक्तियों पर नगर विकास विभाग की रोक है। इस रोक को हटाने के लिए अभी तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।
यह खबर भी पढ़िए-
Meerut News In Hindi: हंगामें की भेंट चढ़ी बोर्ड बैठक, नगर आयुक्त बैठक छोड़ कर गए