शारदा रिपोर्टर मेरठ। हापुड़ रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई-रिक्शा दूर जाकर गिरी, जिससे उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। इसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
हापुड़ रोड लोहिया नगर थाना क्षेत्र का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में रास्ते में एक तेज रफ्तार कार जाती दिख रही है। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे खड़े ई-रिक्शाओं में टक्कर मार देती है। एक के बाद एक दो ई-रिक्शा को टक्कर मारकर कार निकल जाती है। इतना ही नहीं ई-रिक्शा की टक्कर सड़क किनारे बैठे लोगों को भी लग जाती है। मौके पर अफरा तफरी मच जाती है। टक्कर के कारण किनारे बैठे लोग घायल हो जाते हैं।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। लोग कार चालक को रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन वो रुकता नहीं हैं। वहीं घायलों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। कार ने 2 ई-रिक्शा और स्थानीय लोगों को टक्कर मारी है।