शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना सदर क्षेत्र अंतर्गत गांधी बाग के पीछे एक खंडहर में महिला का शव मिला है। शव से दुर्गंध उठ रही थी। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।
सोमवार को रास्ते से गुजरने वाले लोगों को तेज दुर्गंध आने पर उन्होंने जब आसपास देखा तो एक खंडहर में महिला का शव पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। मृतका के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान थे, इसके साथ ही आसपास खून जमा हुआ था। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिसे लगता है कि शव कम से कम दो दिन पुराना है।
खंडहर में शव और खून होने से प्रतीत हो रहा है कि हत्या इसी जगह की गई है। ऐसे में दुष्कर्म के बाद हत्या भी हो सकती है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है। वहीं महिला की शिनाख्त के भी प्रयास किए जा रहे हैं।