शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में दबंगो ने घर में युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ रेप का प्रयास कर दिया। युवती के परिवार वालों ने आरोपी पर मुकदमा करा दिया था। आरोप है कि दबंगों ने मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए युवती के परिवार वालों पर झूठा मुकदमा करा दिया अब भाजपा नेता समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़ित परिवार ने बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए दबंग पर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
किठौर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने बुधवार को एसएसपी आफिस पहुँच कर बताया कि 28 जून को वह घर पर अकेली थी तभी पड़ोस का रहने वाला दबंग उसके घर में घुस आया और छेड़छाड़ करते हुए रेप का प्रयास करने लगा किसी तरह आरोपी से अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी अपने परिवार वालों को दी, परिवार के लोग थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत पत्र दे दिया। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की, बल्कि उल्टा आरोपी पक्ष की तरफ से उनके परिवार के लोगों पर झूठा मुकदमा लिख दिया। इसके बाद एक भाजपा नेता समझौते का दबाव बनाने लगा। इसी को लेकर पीड़ित परिवार ने बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।