Home CRIME NEWS मेरठ: पुलिस पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई हमलावरों की करतूत

मेरठ: पुलिस पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई हमलावरों की करतूत

0

मेरठ: पुलिस पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई हमलावरों की करतूत

  • पुलिस पर हमला कबाड़ी के गोदाम पर दबिश के दौरान हमला,

  • चोरी के शक में इचौली पुलिस की दबिश,

  • सीसीटीवी में कैद हुई हमलावरों की करतूत।


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


मेरठ। अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस पर ही हमला हो गया। बीच सड़क पर सरेआम पुलिसकर्मियों को पीटा गया। इस घटना का सीसीटीवी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने अब थाना गंगानगर पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

 

मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के सलारपुर गांव का है। जहां एक कबाड़ी के गोदाम पर इंचोली पुलिस दबिश देने गई थी। आरोप है कि कबाड़ी चोरी का माल ख़रीदता है। इंचोली थाना क्षेत्र में पिछले समय हुई वाहन चोरी को लेकर पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे। जिसके बाद इंचोली पुलिस के तीन पुलिसकर्मी दबिश देने के लिए सलारपुर पहुंचे थे। लेकिन कबाड़ी और उसके गुर्गो ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया।

करीब 1 घंटे तक अपराधियों के बीच खींचतान चलती रही। जिसके बाद हाशिम नाम के एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था। लेकिन मौके पर मौजूद कबाड़ी के गुर्गो ने पुलिस को पीट कर आरोपी को छुड़ा लिया और उसे फरार कर दिया। अपराधियों की इस दुस्साहस एक वारदात पर मेरठ पुलिस सकते में है। पुलिस के इकबाल को चुनौती देने वाले इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद अब इन पर एक्शन की तैयारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here