MBA Student Murder In Ahmedabad: प्रियांशु का शव देख हर आंख हुई नम, बिलखती रही मां और बहन

– एमबीए छात्र की अहमदाबाद में चाकू गोदकर की हत्या, सूरजकुंड पर हुआ अंतिम संस्कार


शारदा रिपोर्टर,मेरठ- एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। आज सुबह तीन बजे छात्र का शव मेरठ पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूरज कुंड पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन का अहमदाबाद से शव आज सुबह तीन बजे मेरठ के रुड़की रोड, तिरुपति गार्डन कॉलोनी में पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। कॉलोनी वाले भी परिजनों को सांत्वना देने पहंचे और फिर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। शहर के सूरजकुंड पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

मामूली बात पर चाकू घोंपकर की हत्या
प्रियांशु की मां और बहन जहां बार बार बेसुध होती रहीं, वहीं अंतिम यात्रा में शामिल हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। दरअसल एमबीए छात्र की अहमदाबाद में कार ठीक से चलने के लिए कहासुनी के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

दीपावली पर घर आया था प्रियांशु
प्रियांशु जैन दीपावली के पर्व पर ही अहमदाबाद से मोदीपुरम अपने घर पर छुट्टी लेकर आया था। यहां पर भैया दूज का तिलक करने के बाद वापस चला गया। शादी की बात हुई तो अपनी मां से बोला कि पहले अच्छी नौकरी लग जाए, उसके बाद शादी कराऊंगा।

बहन से कहा- पहले करियर सेट कर लूं फिर करुंगा शादी
मूल रूप से मेरठ बेगमबाग के रहने वाले पंकज जैन अपने परिवार के साथ पिछले कई साल से रुड़की रोड स्थित तिरुपति गार्डन कॉलोनी में रहते थे। बड़ी बेटी गीतिका जैन की शादी हो चुकी है। वह गुड़गांव में मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती है। वह भी दीपावली पर घर आई हुई थी।

भैयादूज का टीका करने के बाद बहन और उसकी मां ने प्रियांशु की शादी की बात छेड़ दी तो उसने कहा कि अभी करियर को सेट करना है। पहले अच्छी नौकरी लग जाए, उसके बाद शादी करूंगा। इतनी दूर पढ़ने के लिए गया हूं, अच्छी तरह पढ़ाई कर लूं और वहां पर अच्छी जॉब लग जाए। इसके बाद शादी पर फोकस करूंगा।

दीदी इंटरव्यू चल रहे हैं, सूट सिलवाने आया हूं
मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु अपनी बहन गीतिका से लगभग हर रोज ही बात करता था। उसने फोन पर कहा कि दीदी अब मेरे इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। कंपनियां आ रही हैं और मुझे एक अच्छा सूट सिलवाना है। जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन वह सूट सिलवाने के लिए अपना नाप देने गया था। तभी रास्ते में यह घटना हो गई।

मां को पता चला तो हो गई बेसुध
प्रियांशु की मौत की खबर जब उसकी मां रेनू को लगी तो वह चीख पड़ीं। उनकी आंखों से आंसू बहने शुरू हो गए। शरीर थर-थर कांपने लगा। पास पड़ोस के लोग सांत्वना दे रहे थे लेकिन रेनू जैन की हालत खराब थी।

रात तीन बजे पहुंचा शव, सूरजकुंड पर अंतिम संस्कार
अहमदाबाद से रात तीन बजे परिजन शव लेकर पल्लवपुरम पहुंचे। शव पहुंचते ही कॉलोनी में मातम पसर गया। कॉलोनी के लोग रात में ही परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। मंगलवार को सूरजकुंड पर प्रियांशु के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Posts

पंजाब में किसान व पुलिस में हिंसक झड़प, कई घायल

तीन थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी घायल एजेंसी चंडीगढ़: पंजाब के मानसा में बड़ा बवाल हो गया है। किसानों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।…

फडणवीस, शिंदे और पवार की ताजपोशी आज

पीएम की मौजूदगी में 6 मंत्री भी लेंगे शपथ मुंबई। महाराष्ट्र में आज बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति सरकार शपथ लेने जा रही है। बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *