Sunday, April 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatपुरा महादेव में आज शुरू हुआ महाशिवरात्रि मेला

पुरा महादेव में आज शुरू हुआ महाशिवरात्रि मेला

पुलिस फोर्स के साथ एटीएस भी रखेगी नजर, पहुंचेंगे तीन लाख से ज्यादा कांवड़िये


बागपत। पुरा महादेव में गुरुवार से तीन दिवसीय फाल्गुनी मेला शुरू हो गया। इस बार यहां तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों व श्रद्धालुओं द्वारा भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने की संभावना है। इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, तो वहीं एटीएस की नजर भी रहेगी। मेले में सुरक्षा से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं बेहतर कर दी गई हैं।

महाशिवरात्रि पर पुरा के परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर तीन लाख से ज्यादा कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए ही सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में अधिकारी लगे हुए हैं। एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, एडीएम पंकज वर्मा ने मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की पुरा महादेव में बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए और तीन दिन तक मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की जाए। एडीएम ने बिजली, पानी आदि व्यवस्थाएं बेहतर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया। परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नियमित कांवडिये व श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उनके अनुसार बृहस्पतिवार की रात 9. 58 बजे झंडा रोहण होगा और उससे करीब एक घंटे पहले झंडा पूजन शुरू किया जाएगा।

100 से ज्यादा कैमरों से रखी जाएगी नजर

परशुरामेश्वर महादेव मंदिर के अंदर व आसपास मार्ग में करीब 100 से ज्यादा आईपी कैमरे लगवाए गए हैं। इन कैमरों के आईपी एड्रेस जिस-जिस अधिकारी के पास होंगे, वह कैमरों के सहारे पुलिस व अन्य सुरक्षा कर्मियों से अपने मोबाइल से बात कर सकेंगे। इनके अलावा कुछ सामान्य कैमरे भी लगे हुए है, जिनका कंट्रोल रूम मंदिर में बनाया गया है।

800 जवानों को सौंपा गया सुरक्षा का जिम्मा, वाहनों पर पाबंदी
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मंदिर व आसपास करीब 800 जवानों को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि करीब तीन सौ पुलिस कर्मी व पीएसी के जवान बाहर से आएंगे, जिनकी ड्यूटी यहां लगाई गई है। वहीं मंदिर की तरफ आने वाले रास्तों पर आम वाहनों पर पाबंदी लगाई गई है, जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मंदिर के पास दुकानें भी सजीं

पुरा महादेव मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु वहां खरीदारी भी करते हैं। इसके लिए मंदिर के आसपास दुकानें भी सज गईं हैं। जहां खिलौने, भगवान शिव की मूर्तियां, सौंदर्य प्रसाधन समेत अन्य सामान है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने वहां से खरीदारी भी शुरू कर दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments