Home CRIME NEWS MEERUT ROBBERY : दिनदहाड़े कैशियर से चार लाख 30 हजार की लूट,...

MEERUT ROBBERY : दिनदहाड़े कैशियर से चार लाख 30 हजार की लूट, हरकत में आयी पुलिस

मेरठ के टीपी नगर में शुक्रवार (27 सितंबर) दोपहर 3 बजे बदमाशो ने दिनदहाड़े 4 लाख 30 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

0

मेरठ– टीपीनगर में एक बार फिर बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे दिया। इस बार बदमाशों के निशाने पर बिजली विभाग का कैशियर रहा। बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से चार लाख 30 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर टीपीनगर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी। एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 3:00 बजे बिजली विभाग का कैशियर कैश लेकर उसे जमा करने जा रहा था। तभी तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर कैशियर के पास पहुंचे और उसे गन पॉइंट पर लेने के बाद उससे कैश लूट लिया। इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार में लगी है। एसपी सिटी का आदेश जारी होते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला दिया है और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।

कुछ दिन पहले भी बाइक सवार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कैशियर से हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को जेल भेज चुकी है वहीं शुक्रवार को भी एक बार फिर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here