– सड़क पर उतरे वकील।
प्रयागराज। अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा के लिए कानून की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ता विचार मंच के बैनर तले हजारों वकील बार काउंसिल कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च में शामिल हुए। यात्रा प्रमुख देवधर तिवारी ने कहा कि वे लंबे समय से अधिवक्ता सुरक्षा कानून की मांग कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। तिवारी ने कहा कि जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री कार्यालय का भी घेराव करेंगे।
अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वकील दूसरों को न्याय दिलाते हैं। लेकिन आज उन्हें खुद की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। उन्होंने योगी सरकार से मांगों पर विचार करने की अपील की।
कार्यक्रम में रघुनाथ द्विवेदी, ओम प्रकाश द्विवेदी, निशांत रस्तोगी, चंद्रिका पांडेय सहित कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।